राज्यपाल द्वारा राजश्री कॉलेज की छात्रा मोनिका को प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया गया

राज्यपाल द्वारा राजश्री कॉलेज की छात्रा मोनिका को प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया गया रूहेलखण्ड इनक्यूवेशन फाउंडेशन के उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि, माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमति आनन्दी वेन पटेल द्वारा मिस्ट्री आर्ट पर आधारित हस्तनिर्मित कलाकृति के लिए राजश्री इंन्स्टीट्यूट के गृहविज्ञान विभाग की बी.एस.सी. (प्रथम वर्ष) की छात्रा मोनिका को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में नेशनल वुमेन इन्टरप्रिन्योर समिट 2023 के अवसर पर देश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में, गत माह में आयोजित कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रथम पुरस्कार के रूप में रूपये पच्चीस हजार का चेक प्राप्त करने वाली मोनिका ने गृहविज्ञान पाठ्यक्रम में रचनात्मकता के अन्तर्गत प्रयोगविहीन वस्तुओं द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृति का निर्माण सहायक प्रोफेसर शिवानी शर्मा के निर्देशन में पूरा किया। ऐतिहासिक काल से चली आ रही परम्पराओं को संजोए हुए इन कृतियों में मिस्ट्री आर्ट काफी चलन में है।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में महिलाओं के उत्थान एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आवश्यक प्रयासों को पाठ्यक्रम में शामिल करना आवश्यक बताया। संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने छात्रा मोनिका को बधाई एवं शुभाशीष प्रदान किया तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐसे कार्यक्रमों को राजश्री ग्रुप के एजेंडे में शामिल बताया।
इस अवसर पर राजश्री इन्स्टीट्यूट के निदेशक शोध एवं विकास डॉ॰ पंकज कुमार शर्मा, अंकुर भटनागर, हरप्रीत सिंह, शिवानी शर्मा, मोहिता अग्रवाल, रजत, प्रिया, रामजी प्रसाद, वरूण गुप्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *