राजश्री में फ्रेशर पार्टी रिद्धिम् में छात्र-छात्राओं ने रैम्प पर मचाया धमाल

  • December 12, 2021
  • Rajshree Group Of Institutions, Bareilly (U.P)

राजश्री ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन बरेली में डिग्री कालेज, तकनीकि, प्रबन्धन, प्राविधिक, शिक्षा, विधि, फार्मेसी व आई0टी0आई0 में नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं के स्वागत हेतु आयोजित फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने धमाल किया। फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ संस्थान के चैयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव श्री राकेश कुमार अग्रवाल, एकेडेमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल एवं इस्कान इण्डिया यूथ काउन्सिल के निदेशक श्री एच0जी0 सुन्दर गोपाल दास के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर संस्थान की एकेडमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने छात्रों को अपने सम्बोधन में बताया कि नये छात्रों को काॅलेज के नये वातावरण, सीनियर छात्रों व अध्यापकगणों के मध्य घुलने मिलने व अपने अंदर छुपी विशिष्ट प्रतिभा को उभारने का यह एक अच्छा माध्यम है। श्री एच0जी0सुन्दर गोपाल दास ने विद्यार्थियों को अपने अध्ययन पथ से विचलित करने वाले सामाजिक आकर्षणांे से बचते हुये अध्ययन मनन व चिन्तन करने की सलाह दी। कार्यक्रम का फोकस रहे रैम्प वाक में छात्राओं ने दर्शकों के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पुराने गानों में अपने सुरों को धार देते हुए छात्रों ने खूब वाहवाही लूटी।

विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देखते हुए राजश्री डिग्री कालेज के सुमित, प्रियांशी एम0बी0ए0 के आलिम, ऐशवर्या जौहरी, बी0टेक0 के आसिफ अलि, इसवान, पालीटेक्निक के राहुल, निशा गंगवार, बी0एड0 के आदित्य, खुशी, डी0एल0एड0 के आयुष, पायल, डी0फार्मा0 के सलमान, तान्या, विधि विभाग के अमन, अदिति, आई0टी0आई0 के यश, पलक को मि. फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समापन के अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डा0 अनिल कुमार ने संस्थान में नये छात्र-छात्राओं के शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास के लिये हर संभव स्त्रोत उपलब्ध कराने का वायदा किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विशेष रूप से इस्कान यूथ फोरम से अविनाश जी, राजश्री संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ साकेत अग्रवाल, ट्रस्टी श्री पीयूष गुप्ता, निदेशक शोध एवं विकास डा0 पंकज शर्मा, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, डा0 मुकेश पाल गंगवार, डा0 सी0पी0 गंगवार, संजय सिंह, डा0 शोएव खान, सुचेता सिंह, सौरभ शर्मा, डा0 रवीश अग्रवाल, डा0 जीशान तवब्स्सुम, मो0 आरिफ, अनु सक्सेना, परम सिंह, जसप्रीत सिंह, आदि रहे।

EVENT INFO :

  • Start Date:December 12, 2021
  • End Date:December 12, 2021
  • Location:Rajshree Group Of Institutions, Bareilly (U.P)
  • Website:https://www.rajshree.ac.in/

FIND THIS EVENT ON :