राजश्री में मनाया गया “वर्ल्ड इंजीनियर्स डे”

राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी बरेली में इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स (इंडिया) के बरेली चैप्टर के सहयोग से “वर्ल्ड इंजीनियर्स डे” मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों से आये छात्रों के लिये टैक-टॉक कान्टेस्ट, उनके ट्रेनिंग एवं प्लेसमेण्ट हेतु ओपन फोरम डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स (इंडिया) के चेयरमैन सुधीर गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में इफ्को के महाप्रबंधक नीरज राजेश, बी.एल. एग्रो इन्डस्ट्रीज के घनश्याम खण्डेलवाल, आई.ई.आई के सचिव एम.के. अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में राष्ट्र निर्माण में अग्रणी रहे इंजीनियर्स के तकनीकि एवं विकास कार्यों की सराहना की। टैक-टॉक कान्टेस्ट में मुरादाबाद के एम.आई.टी. से मयंक प्रताप, इब्राहिम खान, बरेली के एम.जे.पी.रूहेलखण्ड विवि से वैभव, स्मृति सिंह, एस.आर.एम.एस. से शुभम शर्मा, हर्षराज, आर.बी.एम.आई. से अभिषेक सिंह, शेखर शर्मा, ए.एन.ए. कालेज से कृष्णा गुप्ता, इन्वर्टिस विश्वविद्यालय से स्मृति सक्सेना, अविनाश कुमार एवं राजश्री संस्थान से सौम्या शर्मा, अंश मौर्या, राहुल मेहता आदि का ओपन फोरम में प्रदर्शन शानदार रहा। पॉलीटैक्निक में राजश्री इंस्टीट्यूट से राहुल मेहता प्रथम, सिद्धि विनायक से उत्कर्ष तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। ग्रेजुऐट इंजीनियर्स में इन्वर्टिस से सृष्टि सक्सेना प्रथम, एम.जे.पी.आर.यू. से वैभव द्वितीय, एस.आर.एम.एस. से शुभम शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में इंजी. सुभाष मेहरा, निदेशक शैक्षणिक प्रोफेसर अनिल कुमार, निदेशक शोध एवं विकास प्रोफेसर पंकज शर्मा अधिष्ठाता प्रोफेसर साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, डाक्टर रवीश अग्रवाल, डाक्टर सी0पी0 गंगवार, अनुज वर्मा, निदा खान, प्रियंका यादव, अंकुर भटनागर, नीरज सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *