राजश्री इन्स्टीट्यूट में दो दिवसीय इंटरनेशनल कान्फ्रेंस का शुभारम्भ

राजश्री इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एंड टैक्नोलॉजी, बरेली में श्मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इन इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट एंड मेडिकल र्साइंसश् विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कान्फ्रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चन्द्र मोहन गर्ग आई0ए0एस0, मुख्य विकास अधिकारी, बरेली, संस्थान के चैयरमेन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, सचिव, श्री राकेश कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली के प्रो0 पीयूष कुलश्रेष्ठ, संस्थान की एकेडेमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल, वाइस चैयरपर्सन डॉ मोनिका अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक श्री रोहन बंसल ने दीप प्रज्वलन कर काफ्रेंस का उद्घाटन किया। संस्थान के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने प्रतिभागियों को अपने सम्बोधन में बताया कि शोध क्षेत्र मे अत्याधुनिक तकनीकी के विकास मे मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च का अहम योगदान है।
काफ्रेंस के प्रथम दिवस पर आमंत्रित वार्ताओं मे प्रो0 कुलश्रेष्ठ ने अपने वक्तव्य मे मेडिकल सांइस मे ड्रग डिलिवरी से सम्बन्धित रिसेन्ट ट्रेंडस से वक्ताओं को अवगत कराया। इनके अतिरिक्त डॉ. स्वतंत्र गुप्ता, राजेश कुमार, संगीता लालवानी ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत कियें। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरस, (इंडिया) के बरेली लोकल सेन्टर से चैयरमेन इं. सुधीर गुप्ता, सैशन चैयर की भूमिका मे रहे।
कान्फ्रेस के द्वितीय दिवस पर साउदी अरब के किंग साउद विश्वविद्यालय से प्रोफेसर मो. आजम, बेल्जियम से डॉ. प्रवीन रूपानी, संयुक्त अरब अमीरात से डॉ. तंजीम अहमद सिद्दिकी कीनोट स्पीकर के रूप मे तथा एम.जे.पी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय से प्रो. विनय ऋषिवाल, डॉ छवि शर्मा के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रो के शोधार्थी तकनीकि, प्रबंधन व चिकित्सा विज्ञान जैसे क्षेत्रों से अपने शोधपत्र आनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
संस्थान की एकेडेमिक एडवाइजर मिस तूलिका अग्रवाल ने बताया कि छात्रों को व्यापक रूप से दुनिया से जुड़ने व वैश्विक स्तर पर प्रतिभागिता के लिए इस तरह के आयोजन में देश विदेश से आये वैज्ञानिकों व शोधार्थियों का मार्गदर्शन बेहद लाभकारी है।
कांफ्रेस के सफल आयोजन में राजश्री संस्थान के ट्रस्टी श्री पियुष गुप्ता, इशू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, डीन डा0 साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार श्री दुष्यन्त माहेश्वरी, निदेशक शोध एवं विकास प्रो0 पंकज कुमार शर्मा, कन्वीनर डॉ0 रवीश अग्रवाल, जसप्रीत सिंह, अनुज वर्मा, परम सिंह, सुमबुल, मोहित पाठक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री नितिन विष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *